कर्नाटक के 222 सीटों पर मतदान जारी है. शाम 3 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है. इस बीच बेंगलुरु और बादामी सीट पर बूथ के बाहर बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प की खबर है. यहां अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती की गई है.
मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान एचडी देवगौड़ा, येदियुरप्पा, कुमारस्वामी, अनंत कुमार हेगड़े, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ वोट डाल चुके हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. नतीजे 15 मई को आएंगे.
राज्य में कुल 224 सीटें हैं, लेकिन दो सीटों पर आज मतदान स्थगित है. एक सीट पर मतदान बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बी एन विजयकुमार के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया है. दूसरी आरआर नगर सीट पर मतदाता पहचान पत्र मिलने की शिकायत के बाद वोटिंग स्थगित कर 28 मई को कराने का ऐलान किया गया है.