एलएनटी
लखनऊनगर निगम मुख्यालय से आलमनगर वार्ड जितना दूर है, उसी तरह विकास ने भी यहां से दूरी बना ली है। उखड़े रास्ते, अवैध तबेले, लकड़ी के पोलों पर बिजली के तार, गलियों में जलभराव…पूरे वार्ड में बस यही तस्वीर दिखाई देती है। रविवार को एनबीटी की ओर से वार्ड में लगाई गई पार्षद चौपाल में लोगों और पार्षद ने इलाके की दिक्कतों के बारे में बताया। लोगों ने बताया कि जिस इलाके को आवास विकास ने बसाया वहां हालात ठीक हैं, लेकिन जहां प्रॉपर्टी डीलरों ने गांव की जमीन में प्लॉट काटे, वहां हालात गांव से भी बुरे हैं। बीजेपी से दूसरी बार पार्षद बने नागेंद्र सिंह का आरोप है कि अफसर झांक कर चले जाते हैं, समस्या वैसी ही बनी रहती है।