Saturday , November 23 2024

स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र स्थापना की ग्रामीणों ने उठाई मांग

(बलिया) : क्षेत्र पंचायत का सबसे बड़ा आबादी व क्षेत्रफल का गांव हजौली में आज भी मूलभूत सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अभाव है। आज भी न्याय पंचायत हजौली के गांव असनवार, बसनवार, भदवा, पचहुआ, कुकुरहा के नागरिकों को अपना प्राथमिक उपचार कराने के लिए चिलकहर, बछईपुर अथवा नगरा, रसड़ा को जाना पड़ता है। कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हजौली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग रखी। साथ ही हजौली में विद्युत उपकेंद्र के लिए भी प्रस्ताव शासन को प्रेषित हुआ क्योंकि हजौली तथा उसके आस-पास के गांवों को बिजली जाम विद्युत उपकेंद्र से मिलती है। आए दिन दूरी अधिक होने के चलते शासनादेश के तहत बिजली नहीं मिल पाती है। क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र स्थापना की मांग उठाई है।