Saturday , May 10 2025

इसलिए भी बहुत याद आएंगे CJI दीपक मिश्रा, विवादों भरा रहा ये साल

नई दिल्ली | 13 महीने के मुख्‍य न्‍यायाधीश के अपने कार्यकाल में जस्टिस दीपक मिश्रा न केवल अपने एेतिहासिक फैसलों के लिए याद किए जाएंगे, बल्कि इस साल इन बड़े विवादों के लिए भी लोग उनका स्‍मरण करेंगे। आइए जानते हैं, उनके ऐतिहासिक फैसलों के बारे में, जो न्‍यायपालिका के लिए माइल स्‍टोन बन गए, जिसके चलते उन्‍हें हमेशा याद किया जाएगा। इसके साथ ही उनसे जुड़े कुछ विवादों की भी देखेंगे।