पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की नई कैबिनेट के बीच विभागों का बंटवारा शुक्रवार को हो चुका है। कैबिनेट की पहली मीटिंग में किसान सहायता निधि और शहीदों के बच्चों के पक्ष में सहायता राशि को लेकर अहम फैसले लिए गए हैं। शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है जिसमें लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आत्ममंथन और भविष्य के कदमों पर विचार हो सकता है।
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता का मुद्दा उठाया है और कहा है कि गृह व विदेश मंत्रालय इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर रहा है।
दिल्ली में लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को लू चलने की वजह से अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। जिसको मद्देनजर रखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवगठित सरकार में 51 मंत्री करोड़पति हैं। इनमें सबसे ज्यादा अमीर शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल हैं, जिनकी संपत्ति 217 करोड़ रुपये है। यहां जानें किस केंद्रीय मंत्री के पास कितनी संपत्ति है।