Thursday , December 19 2024

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल

नोएडा, एक जून। थाना जारचा क्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। इसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और 70 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। यह बदमाश एनटीपीसी के पास कुछ दिन पूर्व हुए 65 लाख रुपए की लूट में शामिल था। एसपी ग्रामीण विनीत जयसवाल ने बताया कि थाना जारचा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश जारचा क्षेत्र से एक व्यापारी की मोटरसाइकिल ले कर भाग रहे हैं।

एसपी ग्रामीण विनीत जयसवाल ने बताया कि थाना जारचा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश जारचा क्षेत्र से एक व्यापारी की मोटरसाइकिल ले कर भाग रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की, तथा देर रात ग्राम छोलस के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से गोलियां चली। एक गोली शाहिद नामक बदमाश को लगी। एसपी ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा, दो खाली व तीन जिंदा कारतूस तथा 70 हजार रुपए नगद बरामद किए ।उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी के पास से पारस दूध के कर्मचारियों के साथ हुई 65 लाख रुपये की लूट में वह शामिल था। उन्होंने बताया कि 65 लाख रुपये की लूट के मामले में इरफान व रईस को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी गुड्डू उर्फ इकबाल सहित सात लोग अब भी फरार हैं।