Sunday , January 19 2025

आठ परिवारों की 12 झोपडियां राख, सिलेंडर फटने से युवक झुलसा

लालगंज। दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा गांव में रविवार की साम अज्ञात कारणों से लगी आग से आठ परिवारों की 12 रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। उसमें रखे घर गृहस्थी के सामान नष्ट हो गए। इस दौरान गैस सिलिंडर फटने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई।

बाबू के डेरा गांव में रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे रामलाल यादव के की झोपड़ी में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आसपास की झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। आलम यह रहा कि ग्रामीणों की ओर से आग बुझाने को लेकर किया जा रहा प्रयास भी बेअसर रहा। इसी बीच घर बनाने के लिए रखे रुपयं को निकालने के लिए चंद्रशेखर (28) झोपड़ी में घुस गया। इसी दौरान गैस सिलिंडर फटने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने चंद्रशेखर को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही दोकटी थाने के एसआई राजकपूर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक सब कुछ राख हो चुका था। हालांकि दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। इस घटना में रामलाल यादव के अलावा सुबोध यादव, धुरूप यादव, चंद्रशेखर यादव, चुन्नू यादव, गुलजारो देवी, राजदेव यादव, मनबोध यादव के घर गृहस्थी के सभी सामान राख हो गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दशरथ यादव ने पीड़ित परिवारों को अपने स्तर से तिरपाल व रात के भोजन की व्यवस्था किया।