Thursday , December 19 2024

मंदिर से लौट रही इंजिनियर को छेड़ता रहा कार सवार, पति को भी पीटा

ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-3 सेक्टर में रविवार शाम मंदिरसे लौट रही एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार सवार एक युवक ने महिला का करीब आधे किलोमीटर तक पीछा किया और इस दौरान उसे परेशान करता रहा। महिला के बुलाने पर मदद के लिए पहुंचे पति के सामने भी वह नहीं रुका। विरोध करने पर उसने महिला के पति से मारपीट की। पीड़ित दंपती ने शोर मचाया तो सेक्टर के लोगों ने युवक को घेर लिया। इस पर आरोपी कार छोड़कर भाग गया। पीड़ित ने अज्ञात युवक के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने युवक की कार जब्त कर ली है।