Thursday , December 19 2024

बलिया कुत्तों ने नवजात को बुरी तरह नोच खाया

 

शहर के महुआ मोड़ के पास मंगलवार की सुबह पैदा होने के कुछ देर बाद फेंकी गई नवजात को कुत्तों ने बुरी तरह नोच खाया। आंख-चेहरा व शरीर के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों की नजर गई तो उसे महिला अस्पताल पहुंचाया गया, बाद में वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई।

सुबह करीब छह बजे टहलने निकले लोगों ने रेलवे स्टेशन से उत्तर महुआ मोड़ के पास एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। लोग झाड़ी की ओर पहुंचे तो नवजात लहूलुहान पड़ी थी। पुलिस की मदद से जख्मी बच्ची को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया।

चिकित्सक का कहना था कि कुत्तों ने बच्ची का चेहरा, नाक व आंख का कुछ हिस्सा नोच दिया था। दो घंटे तक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।

चाइल्ड लाइन के सदस्य बच्ची को लेकर एम्बुलेंस से वाराणसी जा रहे थे, लेकिन रसड़ा के पास उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।