Monday , December 23 2024

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दहसत का पर्याय बन चुके ४ आतंकी मरे गए

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पंजरान में सुरक्षा बलो के साथ हुए मुठभेड़ में चार आतंकी मरे गए पुलिस ने यह जानकारी दी है | पुलिस के अनुसार इस अभियान की सुरुवात बृहस्पतिवार शाम को शुरू हुए थी । पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद संगठन से सम्बन्ध रखते है | जैसे ही सुरक्षा बलो को आतंकवादियों के बारे में सुचना मिली उन्हें ढूढने का अभियान सुरु कर दिया गया | जैसे ही आतंकवादियों को इसकी भनक लगी उन्हों ने सुरक्षा बलो पर अंधाधुंध गोलीबारी सुरु कर दी सुरक्षा बलो की जवाबी करवाई में सारे आतंकी मरे गए | मारे गए आतंकवादियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है|