Sunday , January 19 2025

क्रिकेट विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मैच का तनाव सीमा पर भी हावी रहा।

रविवार शाम को भारत के बल्लेबाजों को हावी देख सीमा पार पाक सेना ने पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्टर में भारतीय ठिकानों और रिहायशी क्षेत्रों में गोलाबारी शुरू कर दी।भारतीय सेना ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। देर रात तक गोलाबारी जारी रही। सीमांत क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। शाम करीब छह बजे पाकिस्तान सेना ने शाहपुर किरनी सेक्टर में अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। पहले भारतीय सेना ने संयम रखा, लेकिन मोर्टार शेल सीमा से सटे गांव शाहपुर कीरनी सेक्टर दागे जाने लगे तो भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

पाक गोलाबारी में रजिया बी पुत्री नजीर हुसैन, मरियम पुत्री मोहम्मद बशीर, मोहम्मद अकबर घायल हो गए। गोलाबारी के बीच तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सैन्य ठिकानों को भी सीमा पार से निशाना बनाया गया। जिला आयुक्त पुंछ राहुल यादव के अनुसार गोलाबारी में तीन लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।