Saturday , November 23 2024

बीएसएफ को मिली बैरेट एम 95.50, .338 लापुआ मैग्नम स्नाइपर राइफ, जानिए क्या है इनकी खासियत!??????

नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अक्सर भारतीय सैनिकों को स्नाइपर शूटिंग से निशाना बनाने वाली पाकिस्तानी सेना अब घबराई हुई है।               पिछले दो-तीन माह से सीमा पर हमारे जवानों को निशाना बनाने के लिए उसने स्नाइपर शूटिंग, घुसपैठ या बैट (बार्डर एक्शन टीम) के हमले की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। मार्च की शुरुआत में जरूर पुंछ सेक्टर में बैट ने हमले का प्रयास किया था, लेकिन उसे मुंह की खाकर वापस भागना पड़ा था।  दुश्मन में यह खौफ भारतीय सेना की सजगता के साथ नई बैरेट एम 95.50 बीएमजी और ब्रेटा स्कार्पियो टीजीटी विक्ट्रिक्स .338 लापुआ मैग्नम स्नाइपर राइफलों से आया है। जब से हमारे स्नाइपरों के हाथों में (भेदक शक्ति) ये स्नाइपर राइफलें आईं हैं, दुश्मन थर्राया हुआ है।

एम 95.50 का कारतूस किसी भी कठोर धातु को भेदने में सक्षम :

इन दोनों स्नाइपर राइफलों की खरीद पर भारतीय सेना ने बीते साल गंभीरता से प्रयास शुरू किया था। संयुक्त राज्य अमेरिका में निर्मित बैरेट एम 95.50 बीएमजी एंटी मैटेरियल राइफल है। इसे एएमआर भी कहते हैं। इसमें इस्तेमाल होने वाले कारतूस किसी भी कठोर धातु को पार कर सकते हैं। यह अधिकतम दो किलोमीटर तक मार करती है और डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक स्टीक निशाना साधती है।

.338 लापुआ मैगनम की प्रहार शक्ति को अफगानिस्तान और इराक युद्ध में देखा जा चुका है। यह ढाई किलोमीटर की दूरी तरह स्टीक मार करने में समर्थ है। इसके अलावा यह एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित किसी भी स्टैंडर्ड सैन्य बख्तरबंद वाहन अथवा शील्ड को भेद सकती है।इस समय पूरे सेक्टर में सभी चिन्हित जगहों पर स्नाइपर इन राइफलों से लैस हो चुके हैं। एक अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के कुछ स्नाइपरों को भी यह राइफलें दीी गई हैं।

अमेरिका और इटली से बुलाए गए विशेषज्ञ ट्रेनर व इंस्ट्रक्टर :

सैन्य अधिकारी ने बताया कि बैरेट एम 95.50 बीएमजी और .338 लापुआ मैगनम को इस्तेमाल किए जाने के बारे में जानकारी देने के लिए अमेरिका और इटली से विशेषज्ञ ट्रेनर व इंस्ट्रक्टर भी यहां बुलाए गए थे। पहले चरण में एलओसी पर तैनात विभिन्न सैन्य यूनिटों के स्नाइपरों को ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद अन्य स्नाइपरों को उनके क्रमानुसार इनकी जानकारी दी जा रही है।एक सूचना के मुताबिक, करीब 300 अत्याधुनिक राइफलें खरीद के अंतिम चरण में हैं,