Sunday , February 23 2025

आंद्रे रसेल का हुआ ऑपरेशन, क्रिस गेल ने जल्‍द वापसी के लिए जोड़े हाथ

नई दिल्‍ली_वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) के घुटने का सफल ऑपरेशन किया गया है।   वह वर्ल्‍ड कप के दौरान मैच में चोटिल हो गए थे। तकलीफ बढ़ने पर परीक्षण के बाद उन्‍हें घुटने का ऑपरेशन करने की सलाह दी गई थी। फिलहाल आंद्रे रसेल स्‍वस्‍थ हैं, लेकिन वह अभी कई दिनों तक खेल से दूर रहेंगे। क्रिस गेल समेत साथी खिलाडि़यों ने उनके जल्‍द ठीक होने और टीम के साथ जुड़ने की दुआ की है।दुनिया के सबसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों में शुमार आंद्रे रसेल इन दिनों स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझ रहे हैं। इंग्‍लैंड में चल रहे 12वें वर्ल्‍ड कप के शुरुआती मैच में ही आंद्रे रसेल को घुटने में तकलीफ होने लगी थी। बाद में उनकी समस्‍या बढ़ गई। खेल के दौरान उनके लंगड़ाने पर यह महसूस हो गया था कि वह गहरी पीड़ा से गुजर रहे हैं। बाद में परीक्षण के बाद चिकित्‍सकों ने उनके घुटने के ऑपरेशन की सलाह दी थी। इस वजह से आंद्रे रसेल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में भी नहीं खेल सके थे।