Sunday , January 19 2025

ससुर की कार में आग लगाकर दामाद फरार

कोरबा_पति-पत्नी के बीच उपजा विवाद इतना बढ़ा कि रंजिश वश दामाद ने ससुर की कार में आग लगा दी। ससुर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। हालांकि घटना के बाद दामाद फरार हो चुका है। कोरबा के आरामशीन क्षेत्र में रहने वाले समारू बरेठ की बेटी का विवाह कुछ साल पहले चांपा-जांजगीर के पचोरी में रहने वाले केदारनाथ बरेठ से हुआ था। शादी के कुछ साल बाद ही केदार व उसकी पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। इसके बाद वह पति को छोड़कर वापस अपने पिता के पास आ गई, जिसकी वजह से केदार ससुराल वालों से काफी नाराज था।बताया जा रहा है की समारू किसी काम से सिवनी गए हुए थे। केदार भी उनका पीछा करते हुए सिवनी पहुंच गया और रात के वक्त घर के बाहर खड़ी कार सीजी 12-6685 को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई। घटना को अंजाम देकर केदार मौके से फरार हो गया था। ससुर ने इसकी शिकायत सिवनी पुलिस से की है।