Sunday , January 19 2025

शहीद पथ पर डीसीएम, ऑटो और डाले में टक्‍कर के बाद रेस्टोरेंट में घुसा ट्रक, तीन की मौत

शहीद पथ पर मंगलवार सुबह एक के बाद एक कई वाहनों में टक्‍क्‍र मारने के बाद ट्रक सर्विस लेन पर स्थित एक रेस्‍टोरेंट में जा घुसा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक से ड्राइवर और क्‍लीनर को निकालने में कई घंटे लग गए। वहीं डीसीएम से शव को निकालने में पुलिस वालों की संवेदनहीनता भी दिखी।

शहीद पथ पर एक तेज रफ़तार ट्रक ने डीसीएम को टक्‍कर मारने के बाद ऑटो और ि‍फर डाले में टक्‍कर मारने के बाद सर्विस लेन स्थित रेस्‍टोरेंट में जा घुसा। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से रेस्‍टोरेंट के पास खड़े एक मजदूर की भी मौत हो गई। वहीं डीसीएम और ऑटो में टक्‍कर से दोनों के चालकों की भी मौत हो गई। ट्रक चालक इस कदर ट्रक में फंसा हुआ था कि उसे निकालने में कई घंटे लग गए। शहीद पथ सेक्टर 8 के पास हुए इस हादसे में पुलिस की संवेदनहीनता भी दिखी। यहां पर ट्रक में चार घंटे तक शव दुर्घटनाग्रस्‍त वाहन में लटका रहा।