Thursday , December 19 2024

वैवाहिक बलात्कार बनेगा तलाक का आधार ………

दिल्ली हाई कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में वैवाहिक बलात्कार को आधार बनाकर प्राथमिकी दर्ज करने तथा तलाक का आधार बनाने के लिए तथा इसका कानून बनाने के लिए केंद्र को निर्देश देने के लिए दायर याचिका में अनुरोध किया गया है |     याचिका में कहा गया है |की वैवाहिक बलात्कार _हत्या ,गैर इरादतन हत्या , बलात्कार से काम संगीन अपराध नहीं है |यह एक मानव सम्मान की गरिमा को तार तार करता है |तथा एक महिला को एक ब्यक्ति की सुख सुबिधा उपभोग की बस्तु बना देता है |अधिवक्ता अनुजा कपूर ने याचिका में कहा है की ?अभी कानून में बैवाहिक बलात्कार को सजा का आधार बनाने के बारे में स्पस्टता नहीं है |इस बारे में बहुत ही भ्रम की इस्थिति है पति द्वारा बलात्कार से जुड़े मामलो को किस कणों के तहत प्राथमिकी या मुकदमा दर्ज किया जाय