आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंडिया और बांग्लादेश के मैच एक दौरान स्टेडियम में मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने सबका ध्यान खींचा. भारतीय पारी के दौरान यह महिला जोरशोर से इंडिया का सपोर्ट करती नजर आईं. भारतीय बल्लेबाजी के दौरान उनके वुवुजेला यानी एक तरह का पपीहा बजाने का फुटेज टीवी पर नजर आया. इसे देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए. क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने कहा कि यह कितना अच्छा नजारा है. मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली उनसे मिलने पहुंचे वह काफी देर तक उनके पास रुके और उनसे बातचीत की. उनके बाद रोहित शर्मा भी उनसे मिलने पहुंचे जो उनके गले लगे |इस तरह के फैंस ही खेल को ऊर्जादायक बनाते हैं. बुजुर्ग महिला का नाम चारुलता पटेल है और वह 87 साल की हैं. उनका जन्म पहले वर्ल्ड कप 43 साल पहले हुआ था. वे व्हील चेयर से मैच देखने के लिए आईं थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगा तो उन्होंने हां में जवाब दिया.चारुलता पटेल ने कहा कि वर्ल्ड कप इंडिया जीतेगा.उन्होंने बताया कि इंडिया उनकी टीम है. इसलिए वह इस टीम का सपोर्ट करती हैं. वे इस टीम का सपोर्ट करती रहेंगी. पटेल ने कहा, ‘ जब से मैं अफ्रीका में थी तब से कई दशकों से क्रिकेट देख रही हूं. इससे पहले मैं इसे टीवी पर देखती थी तब मैं काम किया करती थी लेकिन अब मैं रिटायर हो चुकी हूं तो इसे लाइव देखा.’