Sunday , January 19 2025

1100 किमी साइकिल चलाकर अमरेली से दिल्ली पहुंचे, मोदी को जीत की बधाई दी

दिल्ली. गुजरात के भाजपा कार्यकर्ता खेमचंद चंद्राणी बुधवार को 17 दिन साइकिल चलाकर अमरेली से करीब 1100 किमी दूर दिल्ली पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और 42 दिन बाद लोकसभा चुनाव
जीत की बधाई दी। चंद्राणी ने कहा, “मैंने संकल्प लिया था कि यदि भाजपा को 300 से अधिक सीटें मिलती हैं, तो मैं साइकिल से दिल्ली आऊंगा। मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जीत की बधाई दूंगा।”

  1. खेमचंद ने बताया कि गुजरात से दिल्ली तक का सफर तय करने में मुझे 17 दिन का वक्त लग गया। प्रधानमंत्री ने मुझसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा- ‘आप में बहुत साहस है।’ मैं शुक्रवार को अमित शाह से मुलाकात करूंगा और उनको जीत की बधाई दूंगा।
  2. मोदी ने अपने ट्विटर साइकिल यात्रा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “अमरेली के रहने वाले खेमचंदभाई से मुलाकात की। खेमचंदभाई ने फैसला किया था कि यदि भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वह अमरेली से दिल्ली तक साइकिल से आएंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया। उनकी साइकिल यात्रा ने बहुत सारे लोगों को प्रेरणा दी है। मैं उनकी विनम्रता और जोश से काफी प्रभावित हूं।”