Sunday , January 19 2025

सड़क हादसों में सात घायल

बलिया__  सागरपाली : फेफना थाना क्षेत्र के खोरीपाकर गांव के पास बक्सर सवारी लेकर जा रही कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार सुभाष तिवारी (35) निवासी गौरा बरीसवन जिला भोजपुर, तूफानी राम (28) निवासी बक्सर, संतोष कुमार (18) निवासी पचखोरा, शकील चालक (45) निवासी बहेरी घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

रसड़ा : रसड़ा-मऊ मार्ग के हिताकापुरा के समीप गाय को बचाने में बाइक पलट गई। इससे उस पर सवार रितेश सिंह (24) व उनकी पत्नी रोली देवी (22) निवासी अतरसुआं घायल हो गई। रसड़ा अस्पताल में इन दोनों का इलाज चल रहा है।

बकुल्हा : क्षेत्र के एनएच-31 पर स्थित ठेकहा पुल के पास दो बाइकों की टक्कर में ठेकहा निवासी राजा बिंद (22) घायल हो गए। इनका इलाज सोनबरसा अस्पताल में चल रहा है।