Thursday , January 9 2025

पाकिस्तानी फ़ौज ने भारत की अग्रिम चौकीओ पर फायरिंग की रिहायसी इलाकों में भी भारी गोली बरी

पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में जमकर गोलाबारी की। हालांकि गोलाबारी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद पाक सेना की ओर से गोलाबारी बंद कर दी।

सुबह करीब आठ बजे पाक सेना ने पहले सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। इसके बाद रिहायशी क्षेत्रों में मोर्टार दागना शुरू कर दिए। गोलाबारी से नौशहरा के बाबा खोड़ी क्षेत्र में कई मकानों के आसपास मोर्टार गिरे, जिससे मकानों को काफी नुकसान हुआ।

वहीं, पुंछ जिला में तीन महीने की खामोशी के बाद पाक सेना ने मेंढर की कृष्णा घाटी, बलनोई, सागरा, दब्राज और मनकोट में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की। पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टारों की गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दे रही थी। गोलाबारी से दब्राज गांव में मक्की के खेतों को भारी नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि पाक सेना पिछले एक सप्ताह से कभी नौशहरा तो कभी पुंछ में गोलाबारी कर रही है।