Saturday , January 18 2025

बलिया : भाखर में छापा, 20 लीटर शराब बरामद

रेवती (बलिया) : रेवती थाना पुलिस ने क्षेत्र के भाखर गांव में छापेमारी कर 20 लीटर शराब बरामद किया।

रेवती (एलएनटी ) रेवती थाना पुलिस ने क्षेत्र के भाखर गांव में छापेमारी कर 20 लीटर शराब बरामद किया। मौके पर भारी मात्रा में लहन व बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया। पुलिस को देख कारोबारी भाग निकले। थानाध्यक्ष

शशिमौली पांडेय ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की भाखर गांव में शराब का कारोबार चल रहा है। इस पर उन्होंने किशुन पासवान के घर पर छापा मारा। वहां 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। मौके पर मिले तीन कुंतल लहन को पुलिस ने नष्ट कर दिया। इसी गांव में पुलिस ने पंचदेव, ¨पटू व संजय के घर पर छापेमारी की। वहां मिले लहन व शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया। एसओ ने बताया कि इन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।