Sunday , January 19 2025

उरी देखने के बाद फैन ने ज्वाइन की इंडियन नेवी, विकी कौशल ने दी शुभकामनाएं…… उरी देखने के बाद फैन ने ज्वाइन की इंडियन नेवी,

 कुछ फिल्में मनोरंजन करती हैं, तो कुछ फिल्में प्रेरणा बन जाती हैं। विकी कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक भी इन्हीं में से एक है। एक युवक ने दावा किया कि उसने उरी फिल्म देखने के बाद भारतीय नौसेना ज्वाइन करने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर मैसेज कर इस बात की जानकारी दी। विकी ने उसे नई मंजिल के लिए शुभकामनाएं दीं।

फैन ने लिखा, “मैं केरल की एजिमाला नेवी अकेडमी जल्द ही ज्वाइन करने जा रहा हूं। मेरी ट्रेनिंग इस महीने की 15 तारीख (15 जुलाई) से शुरू होने वाली है, जो 4 साल तक चलेगी। उसके बाद मैं भारतीय नौसेना का एक अफसर बन जाऊंगा। आपकी फिल्म ने मुझे नेवी ज्वाइन करने के लिए इंस्पायर किया है। मैं महसूस कर सकता हूं कि मेरी ही तरह कई और लोगों को आपकी फिल्म ने प्रेरित किया होगा। इस बेहतरीन फिल्म को बनाने का शुक्रिया। ये हमेशा हमारे दिल और दिमाग में रहेगी। मैं ट्रेनिंग पर जाने से पहले आपको ये बताना चाहता था कि आपकी फिल्म उरी देखने के बाद मुझे नेवी ज्वाइन करने की प्रेरणा मिली।”