Thursday , December 19 2024

संजीव कुमार सिंगला को Israel और उपेंद्र सिंह रावत को Panama का राजदूत नियुक्त किया गया

भारत ने इजरायल और रिपब्लिक ऑफ पनामा में अपने नए राजदूतों की नियुक्ति कर दी है।संजीव कुमार सिंगला को इजरायल में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वह भारतीय विदेश सेवा (IFS) बैच 1997 से अधिकारी हैं और शीघ्र ही उनके कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

 

इन्हें 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव (पीएस) के रूप में नियुक्त किया गया था। बता दें कि 2014 से पहले भी सिंगला की पोस्टिंग इजरायल में भारतीय दूतावास में ही थी, जहां वहां से लौटने के बाद उन्हें पीएम मोदी के पीएस के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने पहले तत्कालीन विदेश सचिव रंजन मथाई के निदेशक में काम किया है।

सिंगला 1990 के IFS बैच के अधिकारी पवन कपूर की जगह लेंगे, जिन्होंने 9 मार्च 2016 को इज़रायल में राजदूत के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

वहीं, रिपब्लिक ऑफ पनामा में भारत ने उपेंद्र सिंह रावत को अपना अगला राजदूत नियुक्त किया है।