Monday , February 24 2025

पाकिस्तानी न्यूज एंकर की गोली मारकर हत्या, सामने आई निजी वजह

पाकिस्तान के एक प्रमुख टीवी चैनल के एक एंकर की निजी दुश्मनी की वजह से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘बोल न्यूज के एंकर मुरीद अब्बास का खैबान-ए-बुखरी क्षेत्र में मंगलवार की रात धन-संपत्ति को लेकर कुछ लोगों के साथ तीखी बहस हुई जिसके बाद यह एक हिंसक झड़प में तब्दील हो गई।

डीआईजी दक्षिण, शरजील खराल ने बताया कि आरोपी ने एंकर और उनके दोस्त की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध के घर छापेमारी की और उसे आत्महत्या की कोशिश करते हुए पकड़ा।

अधिकारी के अनुसार संदिग्ध ने अपने सीने में गोली मारी है और उसे नाजुक स्थिति में एक अस्पताल में भर्ती किया गया। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।