Sunday , January 19 2025

ट्रोलर ने सुषमा स्वराज के ट्वीट पर किया ये कमेंट, पूर्व विदेश मंत्री ने अपने जवाब से जीत लिया सबका दिल

 Sushma Swaraj tweet : सोशल मीडिया पर अपनी हाजिरजवाबी और अपने शालीन जवाबों से लोगों का दिल जीतने वाली पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्षश्री मांगे राम का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने आधिकारिक ट्वीट से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट पोस्ट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

उनके ट्वीट करते ही कई लोगों ने उनके पोस्ट को रीट्वीट भी किया और उसपर कमेंट भी किया। इसी में एक ट्विटर यूजर इरफान खान ने स्वराज के इस ट्वीट पर बेहद भद्दी टिप्पणी की जिसपर पूर्व विदेश मंत्री ने उन्हें मजेदार रिप्लाय भी किया।
जानते हैं क्या था पूरा मामला-दरअसल सुषमा स्वराज ने मांगे राम के निधन पर अपने ट्वीट में लिखा था कि वे एक ऐसे महान नेता थे जिन्होंने अपने निधान से पहले ही अपने अंगों को समाज के लिए दान कर दिया था। यूजर ने स्वराज के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप की भी बहुत याद आएगी एक दिन शीला दीक्षित जी की तरह अम्मा। इसके साथ उसने स्माइली का इमोजी भी लगाया।अपनी हाजिरजवाबी के लिए जानी जाने वाली सुषमा स्वराज भी यहां नहीं रुकी। उन्होंने भी उस यूजर के कमेंट पर फौरन रिप्लाय करते हुए लिखा कि इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद। मैं आपकी इस सोच के लिए आपको धन्यवाद देती हूं। हालांकि इरफान खान के ट्वीट पर अन्य यूजर्स ने उसे खूब आड़े हाथों लिया और उसकी खूब बेइज्जती की। उसके इस असंवेदनशील ट्वीट के लिए लोगों ने उसे खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि 67 वर्षीय इस महिला पॉलिटीशियन के लिए वह इस तरह की बातें कैसे कर सकता है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट औऱ कमेंट से लोगों का दिल जीता हो। इसके पहले भी कई बार उन्होंने अपनी इश कला से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। एक बार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ट्वीट के रिप्लाय में लिखा था कि दुश्मनी इतनी करो कि शर्मिंदा ना होना पड़े।दरअसल लोकसभा चुनावों के पहले अपनी चुनावी अभियान में ममता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए था कि उन्हें लोकतंत्र का मजबूत तमाचा पड़ना चाहिए। ममता के इन्हीं बातों का स्वराज ने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया था। उन्हें शायराना अंदाज में कहा था- दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों।

ऐसे ही एक बार सऊदी अरब में फंसे एक भारतीय ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वह एख साल से भारत लौटने की कोशिश कर रहा है लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहा है। उसने ट्विटर पर खुदकुशी करने की भी धमकी तक दे डाली थी। इस पर तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें बेहद अपनापन का भाव जताते हुए आश्वासन दिलाया था कि  ‘खुदकुशी की बात नहीं सोचते। हम हैं न। हमारा दूतावास आपकी मदद करेगा।’

सुषमा स्वराज भले ही अब सक्रिय रुप से राजनीति में या मंत्रालय में नहीं हों लेकिन अक्सर वे सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को लेकर चर्चा में रहती हैं। कई लोग उन्हें उनकी शालीनता को लेकर उनकी तारीफ करत रहते हैं तो वहीं कुछ तबका ऐसा भी है जो उन्हें खरी-खोटी करने और उन्हें ट्रोल करने में लगा रहता है।