Sunday , November 24 2024

बस एक रुपया दीजिए, आपके घर खुद चलकर आएगा कैश

बैंको में लाइन लगाने की किल्लत से छुटकारा दिलाएगी ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील। कंपनी ने एक सर्वि%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b6-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-1स Cash@Home शुरू की है। इस सर्विस में ठीक इसके नाम के मुताबिक़ अब पैसा आपके घर पर डिलीवर किया जाएगा। साथ ही इस सर्विस में आप कोई भी सामन खरीदने के लिए बाध्य नहीं होंगे। इस कैश डिलीवरी के लिए कंपनी आपसे सिर्फ एक रुपया लेगी। इसका भुगतान आप आर्डर देते समय या घर पर कैश लेते वक्त कर सकते हैं।

इस सर्विस के जरिए यूजर्स एटीएम के बाहर लगी लंबी कतार से भी बच सकेंगे। इसके लिए स्नैपडील कैश ऑन डिलिवरी में मिले हुए कैश का इस्तेमाल करेगी।

ख़बरों के मुताबिक़ इसके लिए एक रुपया एक्स्ट्रा लिया जाएगा जिसे आप फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए कैश बुक करते समय दे सकते है।

कैश डिलिवर करते वक्त कस्टमर्स को कार्ड स्वाइप मशीन (POS) में अपना कार्ड स्वाइप करना होगा जो आप तक स्नैपडील के कूरियर पार्टनर लेकर आएंगे।

ट्रांजैक्शन सफल होने पर कूरियर की तरफ से आया शख्स आपको 2000 रुपये तक देगा, क्योंकि इसकी लिमिट 2000 रुपये ही है।

एक यूजर किसी भी एटीएम के जरिए 2000 रुपये कैश के लिए बुकिंग भी करा सकता है। फिलहाल यह सर्विस गुड़गांव और बंगलुरू में शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में दूसरे शहरों में शुरू हो सकती है।