Thursday , December 19 2024

Bachchan Pandey First Look: अक्षय कुमार धांसू अंदाज में बने ‘बच्चन पांडेय’, क्रिसमस 2020 पर होगी रिलीज

नई दिल्ली: Bachchan Pandey First Look: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्मों में एक्शन का जबरदस्त धमाल नजर आने वाला है. अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडेय (Bachchan Pandey)’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडेय (Bachchan Pandey)’ का ये फर्स्ट लुक बहुत ही कमाल का है और इसमें बहुत ही दिलचस्प अंदाज में वे नजद भी आ रहे हैं. ‘बच्चन पांडेय’ को फरहाद सामजी (Farhad Samji) डायरेक्ट कर रहे हैं तो फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) हैं. अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडेय (Bachchan Pandey)’ की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है और फिल्म क्रिसमस 2020 (Christmas 2020) पर रिलीज होगीअक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ‘बच्चन पांडेय (Bachchan Pandey)’ का लुक बहुत ही कमाल का है. अक्षय कुमार ने माथे पर तिलक लगा रखा है. गले में ढेर सारी सोने की चेनें पहन रखी हैं. साथ ही कमाल अंदाज में उन्होंने लुंगी भी पहनी हुई है. लेकिन सबसे दिलचस्प यह कि अक्षय कुमार के हाथ में नान चाक नजर आ रहा है. अक्षय कुमार के फेशियल एक्सप्रेशंस देखकर ही लग रहा है कि जैसे वे एक्शन के लिए एकदम तैयार हैं. ‘बच्चन पांडेय (Bachchan Pandey)’ का यह पहला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर फैन्स के जोरदार रिएक्शन भी आ रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘बच्चन पांडेय (Bachchan Pandey)’ तो अगले साल रिलीज होगी लेकिन इस 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर वे ‘मिशन मंगल (Mission Mangal)’ लेकर आ रहे हैं.  इसके बाद अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं और जोरदार एक्शन फिल्म है. फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी.