Monday , February 24 2025

अवॉर्ड की दावेदारी में पिछड़ा रायपुर, नाराज DEO ने दे दी धमकी

रायपुर। प्रदेश भर के बच्चों से इंस्पायर अवार्ड के तहत आइडिया मांगे जा रहे हैं। इसमें बेहतर परफार्मेंस करने वालों में टॉप थ्री जिलों में दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव शामिल हैं। कमजोर परफार्मेंस में बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के स्कूल हैं। रायपुर चूंकि एजुकेशन हब है इसके बावजूद यहां के प्रधानपाठकों और प्राचार्यों ने अभी तक आइडियाज के लिए बच्चों को उत्साहित करने की कोशिश तक नहीं की।

इससे नाराज होकर रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जीआर चंद्राकर ने आइडिया भेजने के लिए काम नहीं करने वाले प्रधानपाठकों व प्राचार्यों की वेतनवृद्धि रोकने के लिए कहा है। डीईओ चंद्राकर का कहना है कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली के इंस्पायर अवार्ड मानक 2019-20 के लिए ऑनलाइन नामिनेशन चल रहा है।

शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छठवीं से 10वीं तक में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों से अवार्ड के लिए आइडिया के साथ आवेदन मांगे हैं। चुने गए 60 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। रायपुर में दो दिन पहले तक सिर्फ 40 स्कूलों से ही आवेदन आए थे, इसलिए उन्हें चेताया गया है। गौरतलब है कि इंस्पायर अवार्ड में छठवीं से 10वीं तक के बच्चों से आवेदन मांगे गए हैं। 30 जुलाई तक आवेदन करना है।डीईओ चंद्राकर ने हर स्कूल को दो आइडिया देने का टारगेट दिया है। इंस्पायर अवार्ड के लिए निजी स्कूल के बच्चों को भी पात्रता है। सभी निजी व सरकारी स्कूलों को भी पीपीटी, वीडियोज बनाकर नामांकन भेजने के लिए कहा गया है। कक्षा छह से दस तक के 10 से 15 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

क्या है इंस्पायर अवार्ड ?

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत पहले स्कूल स्तर पर बच्चों के इनोवेटिव आइडियाज का चयन किया जाता है। ऐसे आइडिया जो समाज की समस्याओं का हल करें, उनका ऑनलाइन नोमिनेशन भरना पड़ता है। इसके बाद चयनित स्कूल जिला स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी में विज्ञान से जुड़े मॉडलों को प्रदर्शित करते हैं।

इतने प्रतिशत बच्चे जाते हैं राष्ट्रीय स्तर पर

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए होता है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर छात्रों को उच्च कोटि के संस्थान में प्रवेश के समय छह अंक अतिरिक्त बोनस के रूप में दिए जाएंगे। इस स्कीम को प्रधानमंत्री के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के साथ भी जोड़ा गया है।