Thursday , December 19 2024

Rajnadgaon Crime : टीचर करता था स्कूली छात्राओं से ऐसी हरकत, हुई शिकायत तो मिला नदारद

राजनांदगांव,। पढ़ाई के बहाने स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का एक और मामला जिले में सामने आया है। मामला मानपुर ब्लॉक के ग्राम कोंडे में शासकीय मिडिल स्कूल का है, जहां पदस्थ शिक्षक पढ़ाई के दौरान स्कूली छात्राओं को बैड टच यानी छिटाकंशी किया करता था।

शिक्षक के इस हरकत से छात्राएं भी परेशान थी। छात्राओं ने जब अपने परिजनों को शिक्षक की हरकत की जानकारी दी तो सभी पालक आक्रोशित हो गए। शनिवार की सुबह स्कूली छात्राओं के पालक मानपुर थाना पहुंचे।

यहां पालकों ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर पुलिस में शिकायत होने की सूचना के बाद शिक्षक फरार हो गया है। पुलिस शिक्षक के खिलाफ धारा 354 क और दस पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर शिक्षक की पतासाजी में जुट गयी है।

शिक्षक के खिलाफ गांव में आक्रोश

छात्राओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि स्कूल में पदस्थ 53 वर्षीय शिक्षक घनाराम लाटिया पढ़ाई के दौरान बैड टच करता था। मामला बीते बुधवार यानी 24 जुलाई की है। उससे पहले भी कई बार उक्त शिक्षक छात्राओं के साथ बैड टच वाली हरकत कर चुका है।

बुधवार को एक-दो छात्राओं ने शिक्षक का विरोध किया, तब शिक्षक छात्राओं को ही धमकाने लगा। छात्राओं ने परिजनों को इसकी जानकारी दी, उसके बाद से ग्रामीणों में शिक्षक के खिलाफ काफी आक्रोश है। हालांकि शिक्षक उसी दिन से स्कूल नहीं आ रहा है। पुलिस ने बताया कि तबीयत खराब होने का आवेदन देकर शिक्षक ने अवकाश ले लिया है।

रिश्तेदारों के घर शिक्षक को ढूंढ रही पुलिस

पीड़ित छात्राओं के करीब 17 पालक शनिवार को मानपुर थाना पहुंचे। पालकों की शिकायत के बाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन विडंबना है कि शिक्षक कहां रहता है, पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। ग्रामीणों के कहने पर पुलिस मोहला से लगे ग्राम परसुटोला भी गई, पर वहां शिक्षक नहीं मिला। इसके बाद पुलिस टीम बनाकर उक्त शिक्षक की पतासाजी में उसके रिश्तेदारों के घर भी पहुंच रही है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ऐसे शिक्षकों ने विभाग को किया बदनाम

छात्राओं के साथ उसी स्कूल के शिक्षक द्वारा छेड़खानी की यह पहली शिकायत नहीं है। इससे पहले भी जिले में दर्जनभर ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें पुलिस ने छेड़खानी की शिकायत पर करीब दर्जनभर शिक्षकों को जेल भेजा है। पिछले साल जिले के स्कूलों में लगातार ऐसा मामला आया, जिससे शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी भी हुई। यही कारण है कि जिला प्रशासन ने पास्को एक्ट जैसे अपराध के लिए सभी स्कूलों में शिकायत पेटी रखने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं बैठक लेकर भी प्रशासन ने प्राचार्यों व एचएम समेत शिक्षकों को निर्देशित किया है, ताकि इस तरह की घटनाएं ना हो।

इन स्कूलों में हो चुकी ऐसी घटना

तकरीबन सालभर में प्रायमरी व मिडिल सहित हाईस्कूल की छात्राओं के साथ छिटाकंशी जैसी दर्जनभर घटनाएं हो चुकी है, जिसमें स्कूल के शिक्षक ही आरोपी निकले हैं। बीते साल अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के पांगरी, डोंगरगांव के अर्जुनी, सुकुलदैहान, खपरीखुर्द व सोमनी से लगे बिरेझर में छात्राओं से छेड़खानी हुई थी। यही नहीं शहर के ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में भी ऐसा मामला सामने आया था। इन सभी मामलों में आरोपी शिक्षक जेल जा चुके हैं। नए शिक्षा सत्र के शुरुआत में ही इस तरह की घटना सामने आने से शिक्षा विभाग की परेशानी फिर बढ़ गयी है।

स्कूली छात्राओं व पालकों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिए हैं। शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मोहला के परसुटोला में शिक्षक के निवास की जानकारी थी, पर शिक्षक वहां नहीं मिला। उनके रिश्तेदारों के घर टीम भेजे हैं। जल्द ही शिक्षक को गिरफ्तार कर लेंगे। डुवेंद्र सिंह टेकाम, एसआई व प्रभारी टीआई मानपुर