Sunday , January 19 2025

रितिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती हैं सारा अली खान, साउथ स्टार धनुष का भी होगा अहम रोल

मुंबई। तनु वेड्स मनु और रांझणा जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार आनंद एल राय की अगली फिल्म में साउथ स्टार धनुष नजर आएंगे। इतना ही नहीं धनुष के साथ इस फिल्म में रितिक रोशन और सारा अली खान भी अहम रोल में नजर आ सकती हैं।

साउथ स्टार धनुष ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि वह बहुत जल्द मशहूर डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म में काम करेंगे। हालांकि, अब तक फिल्म से जुड़ी कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, कहा ये जा रहा है कि आनंद एल राय ने लीड रोल्स के लिए स्टार कास्ट फाइनल कर ली है। खबरों की मानें तो धनुष के साथ ही फिल्म में सारा और रितिक रोशन अहम रोल में होंगे। आनंद ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए सारा और रितिक को अप्रोच भी किया है, लेकिन अब तक कुछ अहम जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

बता दें कि, साल 2018 में आई आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। वहीं, रितिक रोशन की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘सुपर 30’ रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इसके अलावा रितिक टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘वॉर’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, सारा अली खान ने हालही में अपनी फिल्म ‘लव आजकल 2’ की शूटिंग पूरी की हैं। फिल्म के अलावा सारा अली खान इन दिनों कार्तिक आर्यन संग अफयेर की खबरों की वजह से भी खूब सुर्खियां लूट रही हैं।