Thursday , December 19 2024

आतंकियों की मदद करने वाला MP का युवक सौरभ शुक्ला पकड़ाया

प्रयागराज, सीधी। उत्तर प्रदेश एटीएस ने प्रयागराज से सौरभ शुक्ला नाम के युवक को पाकिस्तानी आतंकियों की मदद करने के मामले में गिरफ्तार किया है। सौरभ मध्यप्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है, जो प्रयागराज में रहकर बीए की पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद करते हुए उसके लिए अलग-अलग अकाउंट में पैसा जमा करवाया था। इस मामले में मध्यप्रदेश एटीएस की मदद भी ली गई है।

सौरभ शुक्ला पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। इसके पिता टीचर हैं और पूरा परिवार सीधी में ही रहता है। पुलिस के अनुसार युवक लगातार फोन और इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स के संपर्क में रहता था। इनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगवाकर आतंकियों तक इसे सप्लाई किए थे।