प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 14 नवंबर को अपने जनपद आगमन पर हमीद सेतु के पश्चिमी तरफ गंगा नदी पर बनने वाले रेल कम रोड ब्रिज एवं ताडीघाट- मऊ रेलखंड का शिलान्यास किया था। पीएम के शिलान्यास के बाद इसका निर्माण तेजी से चल रहा है। गुरुवार को रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत पाल औचक निरीक्षण में पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई।
उन्होंने प्रोजेक्ट के विस्तारीकरण, शिलान्यास स्थल तथा बन रही सेंटर लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रोजेक्ट से जुडे़ लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज के मेदिनीपुर स्थित प्लांट में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।