Sunday , January 19 2025

बर्थ डे पर दिखा संजय दत्त का सबसे खतरनाक अवतार, KGF 2 का जारी हुआ फर्स्ट लुक

साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ के बाद अब इसका सीक्वल आने के लिए तैयार है. दक्षिण के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ ने ज़बर्दस्त धूम मचाई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 250 करोड़ का कलेक्शन किया था. पहली पारी की शानदार कामयाबी के बाद अब फिल्म मेकर्स ने ‘केजीएफ: चैप्टर 2′ का फर्स्ट लुक जारी किया है. इस लुक की ख़ास बात ये है कि इसमें संजय दत्त नज़र आ रहे हैं. संजय बेहद ही खतरनाक विलेन की तरह इसमें दिखाई दे रहे हैं.

संजय दत्त केजीएफ 2 में अधीरा नाम के विलेन का किरदार निभा रहे हैं. संजय दत्त के 60वें बर्थडे पर रिलीज़ हुए फर्स्ट लुक में उनकी आंखें खौफ की कहानी कह रही हैं. इससे पहले संजय दत्त अग्निपथ में विलेन के किरदार में तारीफें बटोर चुके हैं. संजय दत्‍त ने खुद ट्विटर पर लिखा, थैंक्‍यू और केजीएफ का हिस्‍सा बनकर बेहद खुश और उत्‍साहित हूं.’

कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक केजीएफ की कामयाबी के बाद से ही इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई थी. बीच में इस फिल्म का एक टीज़र पोस्टर जारी हुआ था. लेकिन उससे ये पता नहीं चल सका था कि अधीरा के किरदार में संजय दत्त हैं. अब दर्शकों को इस फिल्म के सीक्वल का ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. अगले साल 2020 में ‘केजीएफ 2’ रिलीज होगी.