Sunday , January 19 2025

Dhinchak Pooja के नए गाने का उड़ा मजाक,

ढिंचैक पूजा नया गाना शेयर कर सुर्खियों में छाई हुई हैं. ‘नाच के पागल’ नाम से आया ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसकी वजह है वो मजेदार मीम्स जो ये गाना सामने आने के बाद लोग शेयर कर रहे हैं.

इस गाने और मजेदार मीम्स की वजह से Dhinchak Pooja  ट्विटर पर छाया हुआ है. पूजा का ये गाना जिस किसीने भी सुना है वह इसे इंजॉय किए बिना नहीं रह रहा. क्योंकि गाना एंटरटेन करे ना करे लेकिन इसके मीम्स काफी मजेदार हैं.

ढिंचैक पूजा के गाने पर फैन्स का इस कदर क्रेज़ी होना कोई नई बात नहीं है. वह शुरुआत से ही दर्शकों के बीच पॉपुलर रही हैं. उनका पहला गाना ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ इतना हिट हुआ था कि इसके बाद इंटरनेट पर केवल यही सर्च हो रहा कि आखिर ढिंचैक पूजा हैं कौन?

अब लेटेस्ट गाने की बात करें तो यह यूट्यूब पर इतना देखा जा रहा है कि यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंचने वाला है. खबर लिखे जाने तक ‘नाच के पागल’ गाना चौथे नंबर पर था. अब जिस तरह ये गाना सुर्खियां बटोर रहा है अगर ये जल्द नंबर वन हो जाए तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

गाने की वीडियो की बात करें तो इसमें पूजा के साथ दो और किरदार भी नजर आ रहे हैं. एक छोटा बच्चा है जो स्पाइडरमैन बना नजर आ रहा है. वहीं एक और लड़का है जिसने भूत वाला ड्रेस पहना हुआ है. वीडियो अपने आप में इस तरह की है कि आप देखकर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.