Sunday , January 19 2025

Nokia के इस फीचर में भी चला सकेंगे WhatsApp, ऐसे करें डाउनलोड

Nokia के फीचर फोन Nokia 8110 में अब यूज़र्स WhatsApp चला सकेंगे. KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम करने वाले नोकिया के बनाना(Banana Phone) फोन और वॉट्सऐप के बीच सहयोग के चलते अब यूज़र्स वॉट्सऐप चला सकेंगे. Kaios Technology ने बताया  कि KaiOS पर चलने वाले सभी ‘स्मार्ट फीचर फोन’ के स्टोर से वॉट्सऐप डाउनलोड किया जा सकता है.

वॉट्सऐप 512MB और 256MB वाले फोन में उपलब्ध कराया जा रहा है. नोकिया 8110 में वॉट्सऐप चलने की खबर कुछ समय पहले ही आ गई थी, मगर अब इसके यूज़र्स स्टोर से डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें वॉट्सऐप 
अगर आपके पास बनाना फोन (Nokia 8110) है तो वॉट्सऐप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप मेन्यू में जाना होगा.
इसके बाद साइड में जाकर सोशल सेक्शन को ओपन करें. यहां आपको वॉट्सऐप दिखेगा उसे सिलेक्ट करें और उसे इंस्टॉल करें. इसके बाद अपने नंबर से लॉगिन करें और वॉट्सऐप पर बात करें 4G कनेक्टिविटी वाले Nokia 8110 में 512MB RAM और 4GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. micro SD कार्ड के जरिए आप इसके स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा इसमें 2.4 इंच का TFT स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है.

कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और पावर देने के लिए 1500mAh की बैटरी दी गई है. भारत में इस फोन की कीमत 4,999 रुपये है. Nokia 8110 स्नैपड्रैगन 205 SoC से पावर्ड है. भारत में इस फोन की कीमत 4,999 रुपये है.

KaiOS ने उन Smart Feature Phone ki List  भी जारी की है जो KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं.
Alcatel Go Flip 2
Cat B35
Doro 7050 and 7060
Energy E241S and E241
JioPhone (Reliance Jio)
JioPhone 2 (Reliance Jio)
MaxCom 241
MTN Smart
Multilaser ZAPP
Nokia 8110 (HMD Global)
Orange Sanza
Positivo P70S
Sigma mobile X-Style S3500 sKai
WizPhone WP006