Sunday , January 19 2025

इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्रभावित ‘नयना क्षेत्र’ में अब बसेगा छठा शहर

नवी मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सिडको की तरफ से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से प्रभावित और चिह्नित “Nayana Chetra” में छठवां शहर बसाया जाएगा। शहर बसाने से संबंधित प्रस्ताव को सिडको संचालक मंडल की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि इससे पहले सिडको के ‘नयना परियोजना’ के तहत बनाए गए पांच शहरों को बसाने की योजना घोषित की जा चुकी है। नयना प्रभावित क्षेत्र के एकत्रित अंतरिम विकास के लिए सिडको की ओर से 11 नगर रचना प्रस्तावित हैं। सभी का विकास होने के बाद यह शहर आज के मुंबई महानगर से भी कई गुना अधिक बड़ा होगा।

4 गांव शामिल 
छठवें शहर विकास योजना के लिए पनवेल तालुका के चिखले, मोहो, शिवकर तथा पाली खुर्द गांवों का चयन किया गया है। सिडको इसके लिए 243 हेक्टेयर जमीन विकसित करेगा। अंतरिम विकास योजना के तहत करीब 37.7 फीसद जमीन आरक्षित की जाएगी। यहां स्कूल, खेल के मैदान, उद्यान, श्मशान भूमि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाजार आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं होंगी। प्रस्तावित ‘इंटरचेंज’ से शहरी क्षेत्र को ‘मल्टी मोडल कॉरिडोर और 60 मीटर स्पाइन मार्ग से जोड़ा जाएगा।

क्षेत्र की अधिसूचना
अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से प्रभावित होने वाले आस-पास के परिसर को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जाना है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने 10 जनवरी 2013 को एक अधिसूचना जारी की थी। इसके अनुसार, रायगड जिले के 256 तथा ठाणे जिले के 14 गांवों को मिलाकर 560 वर्ग किलोमीटर की जमीन को एयरपोर्ट प्रभावित नयना क्षेत्र के रूप में घोषित व अधिसूचित किया गया है।

पहले 23 गांवों का विकास
पनवेल से सटे 36.83 वर्ग किलोमीटर (3,683 हेक्टेयर) क्षेत्र के त्वरित विकास की मांग की जा रही है। मांग को ध्यान में रखते हुए यहां मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है। इसीलिए नयना क्षेत्र के बचे हुए 224 गांव में से सबसे पहले चुने गए 23 गांव की अंतरिम विकास योजना बनाई गई। योजना को राज्य सरकार से 27 अप्रैल 2017 को ही मंजूरी मिल चुकी है। 23 गांवों के विकास की योजना के बाद बचे हुए 201 गांव के विकास का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा चुका है।