Sunday , January 19 2025

Guru Randhawa पर जानलेवा हमला, सिर पर किया गया वार

एक से एक हिट गाने बनाने वाले सिंगर Guru Randhawa पर हमला हुआ है। वैंकुवर में एक कन्सर्ट के दौरान उन पर यह हमला हुआ है। संडे को जैसे ही स्टेज पर उन्होंने अपना परफॉर्मेंस पूरा किया, एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमाला बोल दिया।

‘ट्रिब्यूनइंडिया डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार गुरु इस जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे हैं और अब खतरे से बाहर हैं। कहा जा रहा है कि गुरु रंधावा, क्वीन एलिजाबेथ थिएटर से बाहर आ रहे थे तब उस शख्स ने पीछे से हमला किया। उनके सिर पर वार किया गया था। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक हमला करने वाला शख्स तब भी बुरी तरह व्यवहार कर रहा था जब गुरु स्टेज पर थे।

हमले के तुरंत बाद पुलिस वहा आ गई थी। एंबुलेंस से गुरु रंधावा को अस्पताल पहुंचाया गया। यह भी चर्चा है कि कैनेडा के बाद सिंगर का दौरा पाकिस्तान का भी है। हाल ही में गुरु ने करीना की भी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था ‘मैं करीना को डेट पर ले जाना चाहता हूं।’ यब जवाब उन्होंने तब दिया था जब उनसे पूछा गया था कि वे किस को डेट करना चाहते थे। बता दें कि गुरु को अपने सिंगल ‘सूट सूट करदा’ से यह नाम और शौहरत मिली थी।