Sunday , January 19 2025

सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करते हुए डिप्रेशन में चली गई CA, लगा ली फांसी

नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही 27 साल की चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ने सोमवार शाम को पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में अपने किराए के घर पर छत के पंखे से लटककर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

पुलिस के मुताबिक उसका वकील पति जब शाम 7 बजे घर लौटा तब उसका शव लटका हुआ पाया गया।

घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। महिला के परिवार के सदस्यों का हवाला देते हुए, पुलिस ने कहा कि वह उदास थी क्योंकि सिविल सेवा परीक्षा के लिए उसकी तैयारी ठीक नहीं चल रही थी।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ‘महिला के परिवार को किसी पर संदेह नहीं है और महिला के पति और ससुराल वालों पर किसी भी गलत काम का आरोप नहीं लगाया है। साथ ही, घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चलता है कि महिला ने सुबह अपने पति के काम पर जाने के बाद मेन गेट को बंद कर दिया था। इस बीच कोई घर भी नहीं आया और न ही महिला शाम तक अपने पति के लौटने तक बाहर निकली।’

डीसीपी भारद्वाज ने कहा कि यह घटना उनके संज्ञान में तब आई जब पति घर लौटा और अपनी पत्नी को फांसी पर लटका पाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने उन कॉल का जवाब नहीं दिया जो उन्होंने दिन में ऑफिस से किए थे। जब वह घर लौटा, तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। जब उसने दरवाजे पर बार-बार खटखटाने का जवाब नहीं दिया, तो पति घबरा गया और उसने अपने पड़ोसियों को इस बारे में जानकारी दी।

एक पड़ोसी ने फिर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया, पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और दरवाजा खोला और महिला को बेडरूम में लटका पाया। पुलिस ने कहा कि उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

डीसीपी भारद्वाज के अनुसार, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत एक जांच प्रक्रिया शुरू की गई है और स्थानीय एसडीएम से इस मामले की जांच करने के लिए कहा गया था क्योंकि दंपति ने अपनी शादी के सात साल पूरे नहीं किए थे।

पुलिस ने कहा कि दंपति ने कोर्टशिप के बाद पिछले साल ही शादी की थी और कुछ महीने पहले ही साउथवेस्ट दिल्ली के पालम इलाके से जनकपुर के सी ब्लॉक में किराए के मकान में रहने आए थे।