Sunday , January 19 2025

सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव, जानें आज का हाल

नई दिल्ली। अगस्त महीने के पहले दिन बाजार में पेट्रोल की कीमत में राहत मिली है। बुधवार को यथावत रहने के बाद आज पेट्रोल के दाम फिर कम हुए हैं वहीं डीजल की कीमत में फिर कोई बदलाव नहीं आया है। बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया था। आज पेट्रोल 6 पैसे सस्ता हुआ है।

आज दामों में आए बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.80 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.00 रुपए लीटर मिल रहा है। इंदौर की बात करें तो यहां पेट्रोल 78.07 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल के दाम 69.46 रुपए लीटर है। इसी तरह रायपुर में पेट्रोल 71.30 रुपए लीटर है जबकि डीजल के दाम 69.33 रुपए लीटर हैं।

मुंबई में पेट्रोल 78.42 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.17 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 75.60 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.71 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 75.44 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.19 रुपए लीटर बिक रहा है।

बता दें कि 25 जुलाई के बाद से पेट्रोल के दाम 59 पैसे कम हुए हैं वहीं डीजल की कीमत 24 पैसे कम हुई थी जिसके बाद बुधवार को दोनों के ही दामों में कोईं बदलाव नहीं आया था।

गौरतलब है कि जुलाई महीने में पेट्रोल के दाम में 2.44 पैसे तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जबकी डीजल की कीमत डेढ़ रुपए तक बढ़ी है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 5 जुलाई को पेश हुए आम बजट के बाद आई थी। हालांकि, इसके बाद डीजल के दाम में बहुत ज्यादा चेंज नहीं आया।