Sunday , January 19 2025

Shahid Kapoor के पड़ोस में रहने वाली आंटियों ने Kabir Singh देखने के बाद कही यह बात

Shahid Kapoor की नई फिल्म Kabir Singh अभी भी सिनेमाघरों में है और इसकी कमाई जारी है। इस फिल्म ने जमकर कमाई तो की ही, चर्चा भी खूब बटोरी। इसकी तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं रही और बुराई करने वाले भी काफी रहे। शाहिद ने दोनों बातों को सुना। लेकिन एक बात जो उन्हें सबसे ज्यादा याद है वो अब एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताई है।

‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा है ‘मैं इसलिए इंटरव्यू नहीं कर रहा था कि हर कोई एक अलग तरह की आक्रामकता में दिख रहा था और मैं नहीं सोचता कि यह अच्छी बात है। मैं किसी पर हमला करने के लिए बाहर नहीं आता हूं। मैं अपनी फिल्म के बचाव में भी कुछ नहीं कहना चाहता था। मैं फिल्म को लेकर सिर्फ उसी तरह बात करना चाहता हूं जैसी फिल्म के बारे में होना चाहिए।’

शाहिद ने अपने पड़ोस में रहने वाली कुछ आंटियों का जिक्र करते हुए एक किस्सा भी सुनाया ‘मैं अपने घर जाने के लिए लिफ्ट की तरफ बढ़ा ही था कि कुछ आंटियों ने मुझे आवाज देकर बुलाया। वे करीब दस थीं। उन सभी ने मेरी ओर देखा और कहा ‘हमें फिल्म अच्छी लगी’। यह बात मेरी लिए काफी अजीब थी क्योंकि यह तब सुनाई दे रही थी जब मैं केवल बुराइयां ही सुन रहा था।’

बता दें कि अथाह पैसा कमाने वाली इस फिल्म की सफलता को सीधे-सीधे शाहिद कपूर से जोड़ा गया। यह शाहिद की पहली सोलो फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की और अब 276 करोड़ के पार है। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी यही है। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का खिलाब इसे मिल चुका है। भारत में ‘कबीर सिंह’ ही एकमात्र फिल्म है जिसने सेंसर का ‘ए’ सर्टिफिकेट होने के बावजूद इतनी कमाई की है।