Sunday , January 19 2025

केंद्रीय विद्यालय की 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, जूनियर को पीटने के बाद उठाया ये कदम

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय की 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद, केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 3, पुष्प विहार के 17 साल की इस छात्रा ने इतना बड़ा कदम तब उठा लिया जब घर में कोई नहीं था। उसके पिता एक बीएसएफ कॉन्स्टेबल हैं।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना हुई। हालांकि, हमने पाया है कि स्कूल अथॉरिटीज की कोई गलती नहीं थी।’ छात्र का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और पुलिस इस मामले में कोई भी गड़बड़ी की आशंका से इनकार कर रही है।

पुलिस के अनुसार, स्कूल की 11वीं की एक छात्रा के माता-पिता ने मंगलवार को स्कूल के प्रिंसिपल के पास शिकायत दर्ज कराई कि स्कूल खत्म होने के बाद सोमवार को दोपहर 12.30 बजे, 17 साल की इस छात्रा ने उनकी बेटी को दो अन्य लड़कों के साथ स्कूल के बाहर पीटा था।

स्कूल के अधिकारियों ने 12वीं की इस छात्रा की मां को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद उसकी मां उसी दिन मंगलवार को स्कूल आई। हालांकि, उसे बुधवार को अपनी बेटी के साथ आने के लिए कहा गया था क्योंकि टीचर्स उस दिन स्कूल से निकल गए थे।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के एक अधिकारी ने कहा, ‘स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने घटना के बारे में पता चलने के बाद बुधवार को लड़की के परिवार के पास पहुंचे। हमने स्कूल के प्रिंसिपल को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदारी और जांच के बाद इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें।’

अधिकारी ने बताया कि केवीएस के अधिकारी इस जांच के संबंध में गुरुवार को स्कूल पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि लड़कियां तीन-चार साल से दोस्त थीं और उनका किसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ था और उन्होंने कहा कि स्कूल के अधिकारियों की इसमें कोई भूमिका नहीं थी क्योंकि यह एक निजी मामला था।

उन्होंने कहा, ‘स्कूल के कारण बच्ची को तनाव नहीं हुआ। यह दुखद है कि लड़की ने ऐसा कदम उठाया और हम इस मामले की पूछताछ करेंगे।’

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, पुलिस ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट का इंतजार है।