Thursday , December 19 2024

Dia Mirza और Sahil Sangha ने तोड़ लिया 11 साल पुराना रिश्ता

Dia Mirza ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए एक नोट छोड़ा है। इस नोट के जरिये उन्होंने अपनी 11 साल पुराने साथ के टूटने की घोषणा की है। दीया मिर्जा ने 5 साल पहले साहिल सांगा के साथ शादी की थी। दिया ने इस नोट में लिखा है ’11 साल तक साथ रहने और जिंदगी शेअर करने के बाद अब हम आपसी सहमती से अलग हो रहे हैं। हम दोस्त रहेंगे और प्यार व इज्जत के साथ आगे बढ़ते रहेंगे। भले ही जिंदगी का सफर हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जा रहा हो, हम उस साथ के हमेशा एहसानमंद रहेंगे जो हमने जिया है। हम शुक्रगुजार है उस प्यार के जो हमें परिवार और दोस्तों से मिला। मीडिया का भी शुक्रिया कि वो ऐसे ही हमें प्रायवेसी देता रहे और सपोर्ट करता रहे। इसके बाद हम इस बारे में कभी बात नहीं करेंगे।’

बता दें कि इससे पहले कभी भी Dia और Saahil के अलग होने जैसी बात सामने नहीं आई थी। दोनों को ही इंडस्ट्री में एक प्यारे कपल की तरह देखा जाता था। अभी 16 जुलाई को ही दीया ने साहिल को बर्थडे विश किया था और एक प्यारी फोटो शेअर की थी।