Thursday , December 19 2024

Hamza Bin laden: जानिए कौन है हमजा जिससे अमेरिका तक है खौफजदा

वॉशिंगटन। अमेरिका खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन मारा गया है। हमजा अपने पिता ओसामा की मौत के बाद अब आतंकी संगठन अल कायदा की कमान संभाल रहा था। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमजा की मौत को लेकर अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें आतंकी की मौत की सूचना थी लेकिन उन्होंने समय और जगह का खुलासा नहीं किया है।

जिस हमजा के मारे जाने का अमेरिका दावा कर रहा है वो दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति के लिए बड़ा खतरा बना हुआ था। हमजा को लेकर अमेरिका में काफी खौफ का माहौल बना हुआ था। कुछ महीने पहले आई अमेरिका खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हमजा अमेरिका पर आतंकी हमले की योजना बना रहा था। इसके बाद अमेरिका ने हमजा का पता बताने वाले को सात करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी। वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी हमजा का नाम ब्लैक लिस्ट में डाल दिला था।

जानते हैं कौन है हमजा और उससे क्यों परेशान है अमेरिका…

जैसा कि हमने बताया हमजा बिन लादेन आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख रहे ओसामा बिन लादेन का बेटा है। हमजा की मां का नाम खैरिया साबर है, जो ओसामा की सबसे ज्यादा पसंदीदा बीवी थी। अमेरिकी सील कमांडोज ने जिस वक्त ओसामा को एबटाबाद में मारा था उस वक्त खैरिया वहीं मौजूद थी। हमजा बचपन से ही अपने पिता के नक्श कदम पर चलने लगा ता और अमेरिका में 11 सितंबर के हमले से पहले ही क्राउन प्रिंस ऑफ जिहाद के नाम से कुख्यात हमजा ने अफगानिस्तान में रहते हुए हथियार चलाना सीख लिया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार हमजा को अमेरिकियों और यहूदियों से नफरत है। कहा जाता है कि कई सालों तक हमजा अलकायदा के करीबी लोगों के साथ ईरान में रह चुका है। हालांकि, हमजा अपने पिता से भी लंबे समय तक दूर रहा और इसकी जानकारी उन पत्रों से मिली, जो ओसामा को मारने के बाद अमेरिकी नेवी सील को वहां से मिले थे। इन पत्रों से पता चलता है कि वह दूर रहने के बावजूद चिट्ठियों के जरिए पिता ओसामा के संपर्क में था। एक पत्र में उसने लिखा है कि वह फौलाद से बना हुआ है और शहादत या जीत के लिए तैयार है।

हमजा ने साल 2015 के बाद से कई ऑडियो और वीडियो मैसेज भेजे थे और अपने साथियों को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और इजरायल पर हमले करने के लिए कह चुका था। वह अपने पिता की हत्या का बदला लेना चाहता था और पिछले कुछ सालों में अलकायदा का सबसे बड़ा नेता बनकर उभरा है। उसने कई विडियोज जारी किए, इसमें उसने अपने पिता ओसामा बिन लादेन और अपने भाई खालिद बिन लादेन की मौत का बदला लेने की बात कही।

हमजा की शादी हो चुकी है और उसकी पत्नी मोहम्मद अता की बेटी है। यह वही मोहम्मद अता है जिसने 9/11 हमलों में कमर्शियल एयरक्राफ्ट का अपहरण किया था। बाद में इसी प्लेन से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अटैक किया गया। एबटाबाद में लादेन को मारने के बाद अमेरिका के हाथ कुछ दस्तावेज हाथ लगे थे, जिससे पता चला है कि ओसामा अपने बेटे हमजा पर ज्यादा ध्यान दे रहा था। वो उसे भविष्य के लिए तैयार कर रहा था।

हमजा बिन लादेन के ठिकानों को ढूंढने की कोशिश अमेरिका कर रहा है। उसके बारे में कहा जाता है कि पाकिस्तान में छिपा है। यह भी कहा जाता है कि वह अफगानिस्तान या ईरान में छिपा हो सकता है। सऊदी अरब ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने हमजा की नागरिकता रद कर दी है। गौरतलब है कि उसका जन्म सऊदी अरब में हुआ था।