Sunday , January 19 2025

भारी बारिश से 6 की मौत, कईं ट्रेनें रद्द तो कुछ के बदले रूट

वडोदरा। मध्यप्रदेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से गुजरात में हुई भारी बारिश के बाद वडोदरा शहर टापू में बदल गया है। 16 घंटों में हुई 20 इंच बारिश ने पिछले 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ते दिया है। इसकी वजह से विश्वामित्री नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है और शहर में हर जगह पानी भरा हुआ है। बाढ़ जैसे हालत की वजह से सड़क, रेल व हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।

भारी बारिश की वजह से अब तक 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है। लोगों के घरों में दो-दो फुट तक पानी घुस गया है। जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 5 दिन भारी बारिश हो सकती है।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने जहां 1 अगस्त को तमाम स्कूल व कालेजो को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी समीक्षा बैठक का कर दो आईएएस अधिकारियो विनोद राव और लोचन शहेरा को तत्काल वड़ोदरा पहुंचने का आदेश दिया है। उधर बचाव राहत कार्रवाई के लिए गांधीनगर से एनडीआरएफ की टीम वडोदरा पहुंच गई है और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।

बता दें बुधवार दोपहर 12 के बाद शुरू हुई मूशलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। महज 14 घंटे में 18 इंच बारिश होने से अकोटा, विश्वामित्री, आजवारोड, मच्छीपीठ नगरवाडा, सलाटवाडा, कारेलबाग, फतेगंज क्षेत्रों में सड़के पानी में डुब गयी ।

जिसके कारण वाहन चालकों मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वघोडिया, आजवा , लक्ष्मीनगर सहित के ज्यादा तर इलाकों में लोगों के घरों पानी घुस गया है। भारी बारिश के कारण विश्वामित्री नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है। रात 9 बजे विश्वामित्री नदी का जल स्तर 26 फुट तक पहुंच गया था। प्रशासन ने नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को अलर्ट कर दिया है।

वड़ोदरा में भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। बुधवार रात 8 बजे के बाद सूरत से एक भी ट्रेन वड़ोदरा या अहमदाबाद की ओर रवाना नहीं की गई है। इन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है। सूरत से अहमदाबाद , वडोदरा की ओर आने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है। जबकि 12917 गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 19309 इन्दौर शांति एक्सप्रेस, 1163 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है।

अगले 5 दिन और भारी बारिश संभव

मौसम विभाग के निदेशक जयंता सरकार ने बताया कि गुजरात अगले 5 दिन भारी बारिश होगी। वड़ोदरा पर बारिश का संकट अभी भी यथावत है। गुजरात बारिश को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मछुआरो को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

वड़ोदरा भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। गुजरात सरकार ने आपातकालिन हालात से निपटने के लिए 24 घंटे इमरजैसी कंट्रोल रुम शुरू किया है। इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 1800233-02330265, 0265-243101 और 02652426101 जारी किया है। इन नंबरों पर फोन मदद मांगी जा सकती है।