Monday , February 24 2025

13 साल बाद इस फिल्म से पर्दे पर वापसी करेंगी Shilpa Shetty

नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि शिल्पा शेट्टी फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। लेकिन वह किस फिल्म से वापसी करेंगी, इस पर सस्पेंस बना हुआ था। अब जाकर इस राज से पर्दा उठा है। शब्बीर खान के निर्देशन में बनने वाली एक्शन फिल्म ‘निकम्मा’ में शिल्पा एक अहम किरदार में होंगी। लगभग 13 साल बाद दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘अपने’ के बाद शिल्पा ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी। साल 2014 में अपने प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘ढिश्कियाउं’ के एक खास गाने में उन्होंने डांस किया था। वहीं टेलीविजन पर डांसिंग रिएलिटी शो को जज करके उन्होंने अपनी प्रासंगिकता बनाए रखी। खबरों की मानें तो शिल्पा को ‘निकम्मा’ के सेट पर देखकर फिल्म की पूरी टीम काफी खुश थी।

शिल्पा भी सेट पर आकर काफी उत्साहित नजर आईं। उनका कहना है कि फिल्म में उनका लुक काफी अलग है और वह अपने नए अवतार को दर्शकों को दिखाने के लिए बेताब हैं। फिल्मों में वापसी को लेकर वह कहती हैं कि बड़े पर्दे पर आने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि यह बेहद ही अनोखा प्रोजेक्ट है। वह जो किरदार निभा रही हैं, उस तरह का किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया है। ‘निकम्मा’ फिल्म में अभिनेता अभिमन्यु दासानी भी हैं। फिल्म अगले साल गर्मियों तक रिलीज होगी।