Thursday , December 19 2024

यूपी में प्रति व्यक्ति सबसे कम होती है बिजली की खपत

लखनऊ
उत्तरी और पश्चिमी ग्रिड के 16 राज्यों में Uttar Pradesh में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत सबसे कम है। गुरुवार को राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसके आंकड़े जारी किए। परिषद की अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रति व्यक्ति खपत कम होने की सबसे बड़ी वजह महंगी बिजली होना है। बिजली महंगी होने की वजह से आम लोग बिजली का उपभोग नहीं कर पा रहे हैं।

परिषद अध्यक्ष ने इन आंकड़ों के आधार पर मांग उठाई कि यूपी में बिजली पहले से महंगी है। इसलिए बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की जानी चाहिए। उपभोक्ता और महंगी बिजली का भुगतान नहीं कर सकता है।

गुजरात में प्रति व्यक्ति खपत सबसे ज्यादा
16 राज्यों में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति बिजली की खपत गुजरात में होती है। गुजरात में प्रति व्यक्ति 2378 यूनिट बिजली की खपत होती है। वहीं हरियाणा में 2082 यूनिट प्रति व्यक्ति बिजली की खपत होती है। वहीं भारत में प्रति व्यक्ति औसतन 1181 यूनिट बिजली की खपत होती है। उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 606 यूनिट प्रति व्यक्ति का है। पंजाब में यह आंकड़ा 2046 यूनिट है।

दरें बढ़ी तो और कम होगी खपत
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि अगर यूपी में दरें बढ़ती हैं तो बिजली की खपत में और कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर तक बिजली पहुंचाने की बात कर रही है। ऐसे में यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि सबको सस्ती बिजली मिले, जिससे उपभोक्ता बिजली का उपभोग कर सकें।