Sunday , January 19 2025

13 से 27 अगस्त तक जयपुर आने-जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त

लखनऊ
अगस्त में जयपुर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। चार महीने पहले आरक्षण करवाने वालों को भी निराश होना पड़ सकता है। 13 से 27 अगस्त तक जयपुर आने-जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त करने के साथ ही कई को डायवर्ट करने की घोषणा की गई है। रेलवे के मुताबिक निश्चित समय पर ब्लॉक लेकर काम शुरू होने पर 27 अगस्त के बाद संचालन सामान्य हो जाएगा।

निरस्त होने वाली गाड़ियां
जयपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेसः 14, 17, 19, 21, 24 व 26 अगस्त
लखनऊ जंक्शन-जयपुर एक्सप्रेसः 14, 17, 19, 21, 24 व 26 अगस्त
अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेसः 13 व 20 अगस्त
लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेसः 13 व 20 अगस्त
मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेसः 16 व 23 अगस्त
अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेसः 17 व 26 अगस्त
न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेसः 20 व 27 अगस्त
उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेसः 17 व 24 अगस्त

रिंगस व फुलेरा होकर डायवर्ट ट्रेनें 
पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेसः 08, 15 व 16 अगस्त
मुजफ्फरपुर-पोरबंदर मोतिहारी एक्सप्रेसः 11, 12 व 18 अगस्त
न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेसः 12 अगस्त
किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेसः 9, 11, 13, 16, 18 व 20 अगस्त
अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेसः 15 एवं 20 अगस्त
कामाख्या-उदयपुर सिटी कविगुरु एक्सप्रेसः 15 अगस्त को भरतपुर-कोटा-चंदरिया होकर जाएगी