Sunday , January 19 2025

बलिया: पूर्व मंत्री और बसपा नेता के भाई समेत दो पर अपहरण का मुकदमा, एक आरोपी गिरफ्तार

बलिया: 

बलिया जिले में बसपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के दो करीबी रिश्तेदारों के खिलाफ एक निजी कम्पनी के इंजीनियर के अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कर उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बलिया शहर कोतवाली में आज दर्ज मुकदमे का हवाला देते हुए बताया कि गोरखपुर स्थित एक निजी कम्पनी में कार्यरत आठ इंजीनियर 27 जुलाई को बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में एयर कंडीशनर की खराबी दूर करने आए थे. यह होटल पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के चचेरे भाई सतीश चौधरी का है.

इंजीनियर विशाल मणि त्रिपाठी द्वारा पुलिस से की गयी शिकायत के मुताबिक काम निपटाने के बाद वह और उसके साथी एक अन्य होटल में ठहरने चले गए थे. रविवार रात सतीश चौधरी और उनके पुत्र सौरभ होटल पहुंचे और उनसे गाली-गलौज और मारपीट की, इसके बाद उनके साथी इंजीनियर सन्तोष साहनी का अपहरण कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली में सतीश चौधरी और उनके बेटे सौरभ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अपहृत सन्तोष साहनी को सतीश के होटल से मुक्त करा लिया.

साथ ही सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि सतीश इंजीनियरों के काम से संतुष्ट नहीं थे, इसीलिये उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है.