Sunday , January 19 2025

इस स्कूल में पत्ते पर सब्जी और हाथ में मिलती है रोटियां

बल्देवगढ़ (टीकमगढ़)। शासन ने स्कूलों में मध्या- भोजन परोसने के लिए थालियां उपलब्ध कराई हैं, लेकिन इस स्कूल से थालियां गायब हो गईं और स्कूली बच्चों को छेवला के पत्ते पर मध्यान्ह भोजन परोसा जा रहा है। हेडमास्टर और समूह संचालक द्वारा बच्चों के साथ किए जा रहे इस प्रकार के व्यवहार को लेकर शिकायतें हुईं, लेकिन यह कागजों तक ही सीमित है। मामला है संकुल केंद्र देरी के प्राइमरी स्कूल मनगुवां का। जहां पर पत्ते तो ठीक है कई मर्तबा बच्चों को फट्टी पर ही रोटियां रख दी जाती है।

गौरतलब है कि स्कूल के हेडमास्टर लक्ष्मण प्रसाद यादव की मनमानी के चलते स्कूल में थालियों का उपयोग नहीं होता है। स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए पास में लगे हुए पत्ते तोड़ना पड़ता है। इन पत्तों पर ही मध्यान्ह भोजन परोस दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि सालों से यह प्रथा स्कूल में चल रही है। थालियों में भी मध्यान्ह भोजन मिलता है, ऐसा बच्चों ने कभी नहीं देखा। पत्ते पर सब्जी परोसने से कई बार जमीन में गिर जाती है। हाथों में रोटियां और पत्ते पर सब्जी समूह और हेडमास्टर द्वारा थमा दी जाती है।

टाट पट्टियों पर रोटी रख खाते हैं बच्चे

मानगुवां के प्राइमरी स्कूल में बच्चों को एक पत्ता दे दिया जाता है। पत्ते पर सब्जी परोस दी जाती है और हाथों में रोटियां थमा देते है। रोटियां हाथ में मिलने पर स्कूल के बच्चे टाट पट्टियों पर रोटियों को रखकर खाते है। ऐसा नजारा कैमरे में भी कैद हुआ है। ग्रामीण राजेंद्र सिंह और मोहन यादव का ने कहा कि हाथों में बच्चों को रोटियां हमेशा थमाई जातीं है। शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है।

नोटिस करेंगे जारी

मनगुवां स्कूल में पत्ते पर भोजन परोसने का मामला सामने आया है। इसका जांच प्रतिवेदन भी जिला पंचायत सीईओ को भेजा है। कल ही हेडमास्टर को नोटिस जारी कर जबाब मांगा जाएगा – आरएल पाराशर, बीआरसीसी बल्देवगढ़

कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार करना ठीक नहीं है। अगर पत्ते पर मध्या- भोजन परोसा जा रहा है, तो गलत है। मैं दिखवाता हूं, जांच करने के बाद संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी – हर्षल पंचोली, सीईओ जिला पंचायत