Sunday , January 19 2025

बच्चन पांडे और लाल सिंह चड्ढा के क्लैश पर अक्षय कुमार का जवाब, ये तो खुशी की बात है

नई दिल्ली, जेएनएन। इस साल क्रिसमस पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आमने सामने होंगे। दरअसल अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करने जा रही हैं। दोनों बड़े स्टार की हैं और क्रिसमस जैसे मौके पर ऐसी दो फिल्म आने से दोनों की कमाई पर असर पड़ सकता है। हालांकि खिलाड़ी कुमार इस क्लैश को लेकर बेफ्रिक हैं और एक साथ दो फिल्में होने को खुशी की बात बताया है।

अक्षय कुमार ने मुंबई मिरर को दिए ये एक इंटरव्यू में कहा है, ‘हमारे पास साल में 52 शुक्रवार होते हैं और कुछ हॉलीडे वीकेंड भी होते हैं। हम साल में 200 हिंदी फिल्में बनाते हैं, जबकि हॉलीवुड की 40 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं और कुछ फिल्में साउथ और रिजनल सिनेमा से भी आती हैं। ऐसे में अगर दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं तो हमें खुशी होनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर (मिशन मंगल, बाटला हाउस और साहो)’ तीन फिल्में रिलीज होने वाली थीं, लेकिन एक ने तारीख बदल ली है। वहीं उन्होंने अपनी आगामी फिल्म मिशन मंगल को लेकर कहा कि फिल्म का मैसेज है कि महिलाएं सिर्फ पुरुषों के बराबर ही नहीं हैं बल्कि उनसे ज्यादा सक्षम हैं।

बता दें कि फिल्म ‘बच्चन पांडे’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘वीरम’ का रीमेक है जबकि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है। दोनों फिल्मों के क्रिसमस के आस-पास रिलीज होने जा रही है। अब दर्शकों की निगाहें इन दोनों फिल्म पर रहेगी, जबकि आमिर खान के फैंस लंबे समय से आमिर की फिल्म का इंतजार रहे हैं।